मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को दबोच लिया, जबकि घायल गो-तस्कर के दो साथी पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों पर पांच से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। पूछताछ के बाद गौ तस्करों का पुलिस ने चालान कर दिया। रविवार की सुबह रतनपुरी पुलिस कल्याणपुर चौकी के पास बुढ़ाना मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान टोडा से भनवाड़ा रोड जाने वाले रास्ते पर कुछ अज्ञात व्यक्ति नजर आए जो गोकशी करने की फिराक में लगे हुए थे। व्यक्ति कुछ देर बाद एक खेत में घुस गए पुलिस भी उनके पीछे जंगल में गई। व्यक्तियों ने खेत में एक गोवंश को बांधा हुआ था जिसके काटन की तैयारी चल रही थी। पुलिस जैसे ही गो तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची तो उन्होंने तमंचे से गोली चला दी जिसमें सिपाही बाल बाल बचा। पु...