कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुवार की शाम को पुलिस की फिर पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामी पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह पटहेरवा थाने का गैंगस्टर है। गैंगस्टर का केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम रखा था। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को पटहेरवा क्षेत्र में एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। तय योजना के अनुसार पटहेरवा, तरयासुजान, चौराखास, तमकुहीराज थानों व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम पटहेरवा थाना क्षेत्र में लबनिया से सेवरही जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। देर शाम को चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आते द...