नोएडा, अप्रैल 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 142 थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच गुरुवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस द्वारा गुरुवार की रात एफएनजी सर्विस रोड पर चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने इसे रूकने का ईशारा किया तो वह नहीं रूका और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हुआ है। बदमाश की पहचान अनिल कुमार निवासी ग्राम डहरपुर कलां, जिला बदायूं हाल पता किराए का मकान ग्राम इलाहाबांस नोएडा के रूप में ...