कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता फजलगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया लुटेरे को मुठभेड़ के बाद शनिवार रात को दबोच लिया। लुटेरे के दाहिनी पैर पर गोली लगी है। उसका प्राथमिक इलाज कराया गया। उन्नाव का मूल निवासी और वर्तमान समय में गोविंद नगर में रह रहा करन शातिर लुटेरा है। उस पर कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार रात को थानाप्रभारी गश्त कर रहे थे। तभी दादा नगर ढाल पर अंधेरे में एक युवक बाइक से आता हुआ दिखा। जब उसे घेरकर रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में युवक के दाहिनी पैर में गोली लग गई। पूछताछ में युवक ने खुद को करन बताया है। फजलगंज पुलिस के मुताबिक करन शातिर लुटेरा है। वह आटो में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करता था। उसके पास से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है। फजलगंज...