मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने निशानदेही पर चोरी की 9 लग्जरी कारें और पांच तमंचे बरामद किए। यह गैंग गाड़ियों के नंबर प्लेट, इंजन व चेसिस नंबरर बदलकर दूसरे राज्यों में फर्जी दस्तावेज के आधार बेचते थे। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोमवार रात बुढ़ाना पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह कई गाड़ियों को लेकर जौला की तरफ जा रहे है। कुछ वाहन रास्ते में बंद पड़े एक भट्ठे पर खड़े हैं। थाना प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्र ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस क...