जौनपुर, जुलाई 5 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद । केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना गांव में 12 जून को एक महिला से चैन स्नैचिंग की घटना में वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे को शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। केराकत कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश चन्द्रदीप पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने लूटा गया गला हुआ सोना खरीदने वाले आरोपी संजय सेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे के समीप मौजूद हैं। घेराबंदी करते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर...