श्रावस्ती, दिसम्बर 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। बदमाशों की पुलिस ने हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से चोरी के जेवरात सहित नकदी और अवैध तमंचा बरामद किया गया है। देर रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष गिलौला आशीष कुमार मय पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात गश्त कर रहे थे। गिलौला लक्ष्मणनगर मार्ग पर चेतियामुरार पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखा तो बदमाशों ने गोली चला दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी और दूसरा भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने दौड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश रोशन लाल पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम देवानपुरवा दाखिला दिगिशपुरवा थाना विशेश्वरगंज जनप...