एटा, मार्च 3 -- पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से पशु चोर घायल हो गया। पुलिस ने दो पशु चोरों को पकड़ा है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि शनिवार रात थाना सकरौली पुलिस भदनपुर कुँजमनपुर रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार इसौली चौराहे की तरफ भागे, इसौली चौराहे की तरफ से इंटैलिजेंस विंग की टीम को आते देख नीमखेड़ा चौराहे की तरफ भागे। बाइक फिसल कर गिर गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी।जिसमें पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की एक आरोपी शाहरूख पुत्र अहमद निवासी रौहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथी इसराइल पुत्र पतरे खां निवासी शाहजहाँपुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचा...