बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता । एसटीएफ और कैसरगंज पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी आलोक सिंह की जमानत याचिका सत्र न्यायालय ने स्वीकृत कर रिहा करने का आदेश दिया है। पूर्व डीडीसी चेयरमैन विजय सिंह की हत्या के लिए पहुंचे चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। कैसरगंज थाने के कड़सर बिटौरा स्थित पूर्व डीडीसी चेयरमैन विजय सिंह के फार्म हाउस के पास 31 अगस्त को लखनऊ एसटीएफ व कैसरगंज पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में साकेत,परशुराम व प्रदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की तफ्तीश में आलोक सिंह पर हत्या के लिए बदमाशों से रेकी कराने तथा रुपये देने का खुलासा हुआ था।पुलिस ने आलोक सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सत्र न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार ने जमानत प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष व अभियोजन के तर्को ...