गोपालगंज, अप्रैल 30 -- फॉलोअप - मंगलवार को तड़के कुचायकोट के पेटभरिया चंवर में हुई भी मुठभेड़ - सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों ने पुलिस पर की थी गोलीबारी कुचायकोट। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पेटभरिया गांव के चंवर में मंगलवार को तड़के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस बल पर हमले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी थानाध्यक्ष आलोक कुमार के बयान पर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा डालने और शस्त्र लूटने जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं। मामले की जांच की जिम्मेदारी अनुसंधानकर्ता नीलू भारती को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि सासामूसा रेलवे स्टेशन के पास एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता...