प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के मत्तूपुर बोझी गांव के पुल के पास तमंचा सटाकर मोबाइल और एक हजार रुपये लूटने के आरोपी से बुधवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल और 700 रुपये पुलिस ने बरामद किया है। इलाके के मकईपुर निवासी राजमिस्त्री रामकरन रजक अपने बेटे अंकुश के साथ सोमवार रात बाइक से रिश्तेदारी बरसाती के घर गहरी गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था। लीलापुर के मत्तूपुर बोझी पुल के पास दो बाइक से चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को रोक लिया था। तमंचे सटाकर दोनों के मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए थे। अंकुश के सिर पर लगे हेलमेट पर तमंचे की मुठिया से प्रहार किया था। रामकरन की...