झांसी, नवम्बर 7 -- पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग दागदार कर्मचारियों की कुंडली खंगाल रहा है। इसके लिए गोपनीय स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है। यह जांच तब और तेज हो गई जब ललितपुर जेल में अपराधी के पास मोबाईल और पैसा पहुंचाने में पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने आ गया। इस घटना के बाद आला अधिकारी एक्शन मोड में है। खबर तो यह भी है कि कई दागदार चेहरे सामने आ सकते हैं और इन पर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है। सिपाही से लेकर इंस्पेक्टरों की बिगड़ी कार्यशैली व शिकायतों की गोपनीय जांच रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय तक पहुंच गई है। रेंज के झांसी, ललितपुर व जालौन में तैनात 26 पुलिसकर्मियों को लेकर तमाम शिकायतें की गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि ने उक्त आरोप व शिकायतों की जांच कर इसकी रिपोर्ट डीजीपी मुख्याल...