लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली इलाके में करीब 10 से 15 दबंगों ने पुलिस मुख्यालय के निकट एक युवक व उसके साथियों को घेर कर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलवार उसके एक साथी का मोबाइल भी छीन ले गए। जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदिरानगर के मानस इन्क्लेव निवासी गौरव मिश्र ने पुलिस को बताया कि दो अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे उनका भाई सौरभ मिश्र व उसके तीन अन्य साथी घर लौट रहे थे। तभी सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पुलिस मुख्यालय के पास चौराहे पर करीब 10 से 15 लोगों ने घेरकर सौरभ व उसके दोस्तों को रोक लिया। इसके बाद उन लोगों ने सौरभ पर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर सौरभ के साथी गौरव तिवारी का मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। हमले मे...