छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, हमारे संवाददाता। कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने शनिवार को थाना अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह बैठक एडिशनल कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें भगवान बाजार थाना, मुफस्सिल थाना, डोरीगंज, अवतार नगर और खैरा थाना के थानाध्यक्षों के साथ-साथ प्रशिक्षु डीएसपी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एडिशनल एसपी ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त ताजा आदेशों व दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन आदेशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने अपरा...