प्रयागराज, जून 16 -- पुलिस मित्र ने सम्मान समारोह आयोजित कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान सभी को करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल ने पुलिस मित्र के समाज के प्रति योगदान की सराहना की। विशिष्ट अतिथि एसीपी लाइन राजकुमार मीना ने कहा कि पुलिस मित्र ने कुम्भ में पुलिस के साथ मिलकर 218 यूनिट रक्तदान कराया था। समारोह में 150 से अधिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह व संचालन संचालन कुलदीप किशोर तिवारी ने किया। पुलिस मित्र देवेंद्र पांडेय ने पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitra.org की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...