शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से लेकर सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना पुलिस मित्रों की अहम जिम्मेदारी है। यदि गांव स्तर पर लोग सतर्क होंगे तो साइबर धोखाधड़ी के साथ-साथ अपराधों में भी कमी लाई जा सकती है। यह बातें मंगलवार को कलान थाने पर आयोजित पुलिस मित्रों की बैठक में क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने कहीं। कलान और परौर थानों की संयुक्त बैठक में मौजूद पुलिस मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस मित्रों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बैठक में एसएचओ प्रभाष चन्द्र समेत अशोक कुमार सिंह, संदीप गुर्जर, नीरज यादव, मनोज सक्सेना, किशनपाल यादव, कश्यप, सुमन यादव और राजू वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...