शामली, जून 29 -- शामली। आपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल का विनिष्टीकरण कराया गया। कोतवाली के मालखाने में रखी मुकदमाती के 328 अभियोगों से सम्बन्धित अवैध शराब के मालो को नष्ट कराया गया। शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश के पर डीएम अरविन्द चौहान व एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशन में शहर कोतवाली में रखी मुकदमों से संबधित अवैध शराब को नष्ट कराया गया। नायाब तहसीलदार गौरव कुमार व सीओ सिटी अमरदीप मौर्य व जौहर अभियोजन अधिकारी उतेश कुमार, आबकारी निरीक्षक हेमन्त पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी वीरन्द्र कसाना की मौजूदगी में उक्त 328 अभियोगों से सम्बन्धित सभी शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट कराकर गडढे में दबाया गया है।

हिंदी ह...