हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ ईसाई नगर निवासी भीम चंद्र आर्या ने पुलिस महानिरीक्षक को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वह 2017 में रोजगार की तलाश में एक संस्था के दो संचालकों के पास गए। जहां उन्हें एजेन्ट के रूप में नियुक्त किया था। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत खाते खोले और ग्राहकों के निवेश की धनराशि कार्यालय में जमा कराई। संस्था के संचालकों ने ग्राहकों की धनराशि का भुगतान परिपक्वता अवधि पर नहीं किया। इसके बाद निवेशक उन्हें परेशान करने लगे। उन्होंने जब मुखानी थाने में तहरीर दी तो दोनों लोग राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे और अपने मुताबिक शर्तें राजीनामा में लिखाई। उनका कहना है कि अब उन्हें फंसाया जा रहा है। उनके साथ कोई भी घटना हो सकती है। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन...