चमोली, अप्रैल 23 -- बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस द्वारा श्री बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जल्द शुरू होने जा रही श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) योगेन्द्र रावत ज्योतिर्मठ पहुंचे ,ज्योतिर्मठ थाने में उन्होंने यात्रा संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक योगेन्द्र रावत ने श्री बदरीनाथ के यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने तथा यात्रा के दौरान तैन...