फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल,संवाददाता। कैंप थाना इलाका स्थित एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने पुलिस महकमे में अधिकारियों से रसूख बताकर एक मुकदमे की दोबारा से जांच करवाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव सिहोल निवासी कृपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत वर्ष दिसंबर 2023 को उसके पिता बिजेंद्र ने गांव निवासी केशम, बिजेंद्र, बच्चू और पवन के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की और मामले को रद्द कर दिया। इसके बाद उसके पिता ने एसपी कार्यालय में मामले की दोबारा से जांच करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया। इसी दौरान उसे रेस्ट हाउस में मुकेश बघेल नाम का व्यक्ति मिला। उसने कहा कि उसके पुलिस में...