श्रावस्ती, अप्रैल 9 -- श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से एक निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी व एक महिला आरक्षी के कार्यस्थल में बदलाव किया। एसपी ने एक साथ 54 पुलिस कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल से हटाकर नये कार्यस्थल की जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 से हटाकर आर्थिक सहायक प्रकोष्ठ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया। जबकि सिरसिया में तैनात रहे उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गिलौला, जयवेंद्र कुमार को श्रावस्ती, सुभाष भारती व विनोद कुमार को कोतवाली भिनगा स्थानांतरित किया गया है। मल्हीपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक श्यामदेव यादव को सोनवा, रामनिवास यादव व राणा प्रताप सिंह को गिल...