बिहारशरीफ, मई 29 -- 15 पुलिस अधिकारियों की विभिन्न थानों में हुई तैनाती बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया। बिहार थाना में तैनात रवीन्द्र कुमार को चिकसौरा थाना की कमान सौंपी गयी है। लक्ष्मी भारती के जाने के बाद से थानाध्यक्ष का पद खाली था। इसके अलावा एसआई और एएसआई रैंक के 15 पुलिस अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग थानों में की गयी है। जारी पत्र में एसपी भारत सोनी ने सभी को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया है। 23 मई को चिकसौरा थाना में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया था। इसके बाद ग्रामीणों ने गश्ती पुलिस दल पर हमला कर दिया था। रोड़ेबाजी और मारपीट में एक दारोगा और 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके बाद वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को पद से हटा दिया था।...