महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिले के कई थाना और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। थानाध्यक्ष सिंदुरिया मनोज कुमार और प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह को सिंदुरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पुरन्दरपुर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को कोठीभार थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय को पुलिस लाइन से निकाल पुरन्दपुर थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मनोज कुमार रॉय सदर कोतवाली व नौतनवा थाना के प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं। परसामलिक थाना के सेवरती चौकी में तैनात एसआई प्रशांत दुबे को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी...