बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस महकमे में फेरबदल की गयी है। हरनौत थाना व भागन बिगहा ओपी के थानाध्यक्ष को बदल दिया गया है। नालंदा पुलिस ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी। हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार को स्वंय के अनुरोध पर यहां से हटाकर स्पीडी ट्रायल का प्रभारी बनाया गया है। अब नूरसराय के अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा हरनौत थाना की कमान संभालेंगे। वहीं, स्पीडी ट्रायल प्रभारी मनीष भारद्वाज को नूरसराय अंचल का कमान सौंपा गया है। भागनबिगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा को साइबर थाना भेजा गया है। साइबर थाना के रविरंजन कुमार को भागन बिगहा का प्रभार मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...