सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। नशीले कफ सिरप कारोबार के गिरफ्तार मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को रिमांड पर लेने केलिए पुलिस शुक्रवार को अपील करेगी। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि नशीले कफ सिरप कारोबार के मास्टरमाइंड ड्रग माफिया शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को इसके लिए न्यायालय में अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को उसे सोनभद्र न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं बुधवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने वार्ता के दौरान बताया था कि भोला प्रसाद जायसवाल और उसके पुत्र ड्रग माफिया शुभम जायसवाल के नशीले कफ सिरप कारोबार का वित्तीय ल...