लखनऊ, जनवरी 30 -- -मेरठ में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण का मामला -शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्साधिकारी को निलंबित किया लखनऊ, विशेष संवाददाता। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक परीक्षण में गड़बड़ी के आरोप में चिकित्साधिकारी को निलंबित किया गया है। आरोप है कि चिकित्साधिकारी ने अभ्यर्थियों से शारीरिक मानक परीक्षण में पास करने के एवज में अनधिकृत उगाही की। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्साधिकारी पर कार्रवाई की है। साथ ही भर्ती में किसी भी तरह की उगाही व मानकों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। मेरठ स्थित सरूरपुर खुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा. दिव्...