बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के तहत चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी फर्जी कागजात लेकर पहुंच गया। आरोपी ने बुलावा पत्र दिखाते हुए चिकित्सा परीक्षण लिस्ट में नाम न होने की बात कही। गूगल शीट से जांच करने पर बुलावा पत्र फर्जी निकला। नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के तहत पुलिस लाइन में चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही चल रही है। सोमवार को भी रोजाना की भांति चयनित अभ्यर्थियों की जांच चल रही थी। उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बुलावा पत्र दिखाते हुए कहा कि उसके पत्र पर सोमवार की तिथि 5 मई अंकित है, जबकि उसका नाम मेडिकल एवं चरित्र जांच की ल...