भदोही, अप्रैल 23 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस भर्ती में चयनित जवानों का मेडिकल किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। ऐसे में मंगलवार को आईटीसी बैरक, मेस स्टोर एवं ग्राउंड का जायजा लिया गया। मातहतों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कमी न होने पाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए छांव एवं पानी के इंतजाम को दुरुस्त रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...