मुरादाबाद, जून 17 -- ग्राम पंचायत उमरारा मे उत्तर प्रदेश पुलिस मे भर्ती हुए प्रियांशु गुप्ता को ट्रेनिंग पर जाते समय सभी ग्रामवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देश की आजादी से अब तक ग्राम उमरारा मे पहली बार उतर प्रदेश पुलिस मे प्रियांशु गुप्ता के लगने से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। प्रियांशु के ट्रेनिंग पर जाने से लोगों ने खूब खुशी का इजहार किया। अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिली। आगे भी ग्राम उमरारा में अनेकों बच्चे विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत उमरारा के प्रधान प्रतिनिधि गजराम सिंह प्रजापति,ग्राम प्रधान शर्मिला देवी ने प्रियांशु गुप्ता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रियांशु के पिता गोपाल गुप्ता, मयंक गुप्ता, दीपक कश्यप,गजराम सिंह प्रजापति, भाजपा मंड...