गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में चिकित्सकों की ड्यूटी लगने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में ईएनटी रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग के चिकित्सक नहीं मिलने से मरीज परेशान रहे। एमएमजी अस्पताल की मंगलवार को हड्डी रोग और नेत्र रोग के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 21 अप्रैल से एमएमजी अस्पताल के दोनों हड्डी रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी पुलिस भर्ती में लगी है। इसकी वजह से संयुक्त अस्पताल से तीन-तीन दिन के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगी है। मंगलवार को सर्जन डॉ एके सिंह की ड्यूटी थी। लेकिन वह एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में नहीं पहुंचे। इससे मरीजों को परेशानी को लंबा इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार किया। वहीं, नेत्र रोग में तैनात दो चि...