चंदौली, जून 15 -- चंदौली। संवाददाता पुलिस भर्ती में चयनित जिले के 560 युवाओं को नियुक्त पत्र प्राप्त करने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन से लखनऊ रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चयनित अभ्यर्थियों को बकाएदे ब्रीफ किया। चयनित रिक्रूटों को सोमवार को लखनऊ में होने वाले समारोह के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितिरत किया जाएगा। उसके बाद जेटीसी के लिए चयनित जिले में यह रिक्रूट भेजे जाएंगे। वहीं 17 जून से नए रिक्रूट का आमद जिलों के लिए होगा। जिले से चयनित अभ्यर्थीयों को पुलिस पुलिस लाइन से लखनऊ रवाना करने से पूर्व एसपी ने उन्हें बकाएदे पुलिस नियमावली से अवगत कराया। कहा कि अब वह प्रदेश सरकार का अंग हो गए हैं। साथ ही पुलिस परिवार का सदस्य हो गए हैं। इसिलए अब हर कार्य सरकार एवं पुलिस परिवार के लिए होगा। ऐसे में उनका हर कदम देश के लिए...