मथुरा, जून 12 -- प्रदेश भर से पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को लखनऊ में देश के गृहमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाना है। इसके लिये मथुरा से चयनित 1408 चयनित अभ्यर्थी भी 14 जून को पुलिस लाइन से रोडवेज बसों से लखनऊ रवाना होंगे। जबकि अन्य का वैरीफिकेशन हो रहा है। इनमें 22 चयनितों पर अपराधिक मुकदमे हैं। बताते चलें कि मथुरा पुलिस लाइन में 22 अप्रैल से 10 मई तक पुलिस आरक्षी परीक्षा में पास 1536 अभ्यथियों का मेडिकल कराया गया था। इनमें से चार मेडिकल अनफिट हो गये थे तो 15 मेडिकल कराने नहीं आये थे। सूत्रों की मानें तो 22 चयनित अभ्यर्थियों के वैरीफिकेशन के दौरान अपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है। इनकी सूची तैयार कर परीक्षण के बाद शासन को सूचना भेजी जायेगी। वहीं कुछ चयनित अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन गैर प्रांत में रहने ...