लखनऊ, जनवरी 24 -- यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए अधिकतम उम्र में छूट देने को लेकर कई अभ्यर्थी संशय की स्थिति में है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सारी जानकारी स्पष्ट कर दी है। इसमें बताया गया है कि सिपाही पद पर भर्ती के लिए जिस कैलेंडर वर्ष में भर्ती की रिक्तियां प्रकाशित की गई हों, उसकी जुलाई के प्रथम दिन पुरुष अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो और 22 वर्ष की आयु न पूरी हुई हो। इसी तरह महिला अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 25 वर्ष से अधिक न हुई हो। कुछ समय पहले ही सरकार ने इस भर्ती के लिए तीन वर्ष की छूट अधिकतम आयु में दी है। इसमें यह भी बताया गया है कि 25 जनवरी, 1995 को जारी शासनादेश के मुताबिक सीधी भर्ती में होमगार्ड जवानों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की...