अलीगढ़, फरवरी 14 -- - पीएसी की 45वीं वाहनी में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा अलीगढ़। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के पांचवे दिन शुक्रवार को दौड़ के दौरान आगरा की महिला अभ्यर्थी का पैर फ्रैक्चर हो गया। उपचार के लिए अभ्यर्थी अस्पताल लाया गया। परीक्षा में 187 अभ्यर्थी फेल हुईं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अलीगढ़ और आगरा मंडल के 12 जनपदों के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की दौड़ पीएसी की 45वीं वाहिनी में कराई जा रही है। अब तक आठ महिला अभ्यर्थी दौड़ के दौरान गिरकर घायल होने पर परीक्षा से बाहर हो चुकी हैं। शुक्रवार को 1050 महिला अभ्यर्थी बुलाई गईं थीं। इनमें 968 उपस्थित हुईं। 781 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली। दौड़ में शामिल आगरा के गांव कंदराऊ अमानाबाद की गुंजन कुमारी ग...