औरंगाबाद, मई 10 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना क्षेत्र के बरहेता टोले मोरवा गांव के 29 वर्षीय युवक संजीत कुमार ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। संजीत ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और प्रारंभिक मेधा सूची में उनका नाम शामिल था। अंतिम परिणाम में जगह नहीं बना पाने की निराशा ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...