एटा, मई 9 -- पुलिस भर्ती में मेडिकल पास करने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल मामले में दो डाक्टरों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक डाक्टर मेडिकल बोर्ड का अध्यक्ष था। वह आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह लोग मेडिकल में फेल करने की धमकी देकर अभ्यार्थियों को डराते थे। कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम को व्हाट्सअप पर कई वीडियो व फोटो आए। वीडियो मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी। जांच से पता चला कि वीडियो व फोटो सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर एटा में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर का है। वायरल वीडियो को दिखाते हुए वहां के कर्मचारी लवकुश ने पुलिस को जानकारी दे दी। उसने बताया कि जो पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण में अनफिट करने का भय ...