लखनऊ, जुलाई 31 -- एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद बार-बार अपना ब्योरा नहीं भरना होगा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लागू हुई यह व्यवस्था लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभिन्न पदों में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली गुरुवार से शुरू कर दी है। अब पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार अपना नाम, पता व अन्य ब्योरा ऑनलाइन आवेदन में नहीं भरना होगा। ओटीआर प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लिंक apply.uppbpb.in पर जाना होगा। यहां कॉलम में सारी जानकारी भरते ही ओटीआर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हें बाद में किसी भी पुलिस भर्ती के आवेदन में अपना व्यक्तिगत ब्योरा दोबारा नहीं भरना होगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी ए...