गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आए युवक के परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ जमकर मारपीट की। स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस को शिकायत की गई है। गोविंदपुरम स्थित 47वीं पीएचसी वाहिनी में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए दौड़ लगवाई जा रही है। इसमें प्रतिदिन अभ्यर्थी दौड़ते हुए चोटिल हो रहे हैं। अब तक महिलाएं समेत 17 से ज्यादा अभ्यर्थी घायल हो चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी साढ़े सात बजे की दौड़ में बुढ़ाना मुजफ्परनगर निवासी 23 वर्षीय अभिषेक चौधरी और 20 वर्षीय हरीश कुमार गिरकर चोटिल हो गए। उन्हें संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। दोनों प्राथमिक उपचार के बाद आराम कर रहे थे। इसी दौरान साढ़े आठ बजे के करीब अ...