रुद्रप्रयाग, मार्च 1 -- जनपद में पुलिस आरक्षी, पीएससी, आईआरबी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा 3 मार्च से गुलाबराय मैदान में शुरू की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधी प्रमाण पत्र एवं दो फोटो के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस भर्ती की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा को लेकर तिथियां तय कर दी गई है। प्रत्येक दिन 500 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न की जाएगी। बताया कि तीन मार्च को 1 से 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 4 मार्च को 500, 5 मार्च को 500, 6 मार्च को 500, 7 मार्च को 403 अभ्यर्थी समेत कुल 2403 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें लंबाई, चेस्ट, दौड...