गोरखपुर, जून 9 -- गुलरिहा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में एक अभ्यर्थी से रुपये लेकर उसके स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने और गैंग चलाने वाले गैंगस्टर को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पिछले महीने गोरखनाथ पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 17 फरवरी 2024 को गोरखनाथ क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र उर्मिल यूनीक एकेडमी साकेतपुरी कॉलोनी 10 नंबर बोरिंग पर अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक कराई जा रही थी। इसमें एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा देते पाया गया। बायोमेट्रिक मैच न होने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व टीम ने संदिग्ध से पूछताछ की तो...