फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- फर्रुखाबाद। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती 2025 (पुलिस भर्ती) के लिए जिले में 20 केंद्र प्रस्तावित कर भेजे गए हैं। हालांकि शासन ने एक सेंटर और बनाए जाने के आदेश दिए हैं, जिसके लिए केंद्र की तलाश शुरू कर दी गई है। शासन के आदेश पर प्रदेश में जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 आयोजित की जानी है। करीब एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने प्रदेश के सभी जनपदों से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी थी। जिले से 20 केंद्रों की सूची शासन को भेज दी गई है। बुधवार को पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शासन ने एक और सेंटर बढ़ाए जाने की बात कही। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सेंटर की तलाश शुरू...