एटा, मई 23 -- पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को डराकर रूपये लेने के मामले में पकड़े गए दोनों चिकित्सकों को शुक्रवार को जमानत मिल गई। दोनों पक्ष से हुई बहस के बाद जिला जज ने दोनों चिकित्सकों को जमानत दे दी है। कोतवाली नगर पुलिस ने नौ मई को डा. अनुभव अग्रवाल, डा. राहुल वार्ष्णेय को गिरफ्तार किया था। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेजा गया था। नगर पुलिस ने खुलासा किया था कि सीटी स्कैन सेंटर पर पुलिस भर्ती में मेडिकल के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अवैध रूप से मेडिकल परीक्षण से पूर्व अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थी, उनके घरवालों से रूपये लिए गए थे। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। मामले में कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी पक्ष से जिला जज कोर्ट में अधिवक्ता के माध्य...