गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- गाजियाबाद। शहर में 47वीं वाहिनी पीएसी में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में मंगलवार को 1031 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मैदान पर दौड़ के दौरान दो अभ्यर्थी गिरकर चोटिल हुए। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को 883 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल रहे। गोविंदपुरम स्थित मैदान में 14वें दिन 1066 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होना था। इसमें से 1031 अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल हुए। इनमें से 883 सफल रहे। दौड़ के दौरान सहारनपुर का 22 वर्षीय अंजेश कुमार और मुजफ्फरनगर का 28 वर्षीय संदीप चोटिल हो गए। दोनों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लौट गए। एंबुलेंस सेवा के जिला समन्वयक शमशेर अहमद ने बताया कि 108 एंबुलेंस से अब तक 32 अभ्यर्थियों को अ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.