लखनऊ, अक्टूबर 10 -- पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों को बेचकर ठगी करने वाले जालसाज को हुसैनगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह एक साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल के वैरागढ़ स्थित न्यू सैनिक कॉलोनी का रहने वाला हरीश कुमार भगत है। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास में सासाराम दीनार इलाके के कोचस का निवासी है। पुलिस भर्ती बोर्ड के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने इस मामले में 22 अगस्त को हरीश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर हरीश कुमार अभ्यर्थियों से संपर्क कर रहा था...