आगरा, फरवरी 2 -- कासगंज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती कि जनपद में चल रही सत्यापन कार्य में सात अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए प्रमाण पत्रों में से सात अभ्यर्थियों ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के आश्रित के रूप में प्रमाण पत्र लगा दिए, जो सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं। इनके खिलाफ पुलिस की ओर से सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें सभी सात अभ्यर्थी अलीगढ़ जनपद के हैं। पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है। कासगंज पुलिस लाइन में पिछले कुछ दिनों से पुलिस भर्ती कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। इस दौरान अलग-अलग जिलों के 17 अभ्यर्थियों ने अपने आपको स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के आश्रित के रूप में बताते हुए प्रमाण पत्र लगाए थे। कासगंज पुलिस ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान सभी की संबंधित जिलों से सूचनाएं मांगी। इस दौरान स...