बालाघाट, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने पुलिस भर्ती के विरोध के नाम पर एक बैनर निकाला है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि पुलिस भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं को मुखबिर बनाकर बर्बाद कर रही है। इस तरह के बैनर पोस्टर लगने के बाद पुलिस प्रसासन अलर्ट मोड में है। बता दें कि नक्सलियों ने मगलवार को मुखबरी की आशंका के चलते एक युवक का अपहरण कर लिया था, जिसकी लाश गुरुवार जंगल मे पाई गई। इस घटना की जिम्मेदारी परसवाड़ा मलाजखंड दलम ने ली है और नक्सल एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।पोस्टर पर क्या खिला था? बालाघाट के परसवाड़ा क्षेत्र के वन ग्राम कुकड़ा में लंबे समय बाद नक्सलियों ने बैनर पोस्टर बांधकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। परसवाड़ा के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से आज 18 सितंबर की सुबह यह सूचना मिली, जिसके बाद पूरा पु...