कौशाम्बी, मई 4 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के लक्ष्मनापुर गांव निवासी किसान से बेटे को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर शातिरों ने पांच लाख 20 हजार रुपये ले लिए। बाद में नौकरी दिलाई नहीं। रुपया मांगने पर जानलेवा धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मनापुर निवासी बच्चूलाल पुत्र सैकू ने बताया कि उसका बेटा अरविंद पढ़ाई के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है। दो बार वह परीक्षा दे चुका है। पीड़ित की मानें तो तीन मार्च 2024 को उसकी मुलाकात सरायअकिल थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी अमन भारतीय , करारी के बैशकांटी निवासी संदीप कुमार व कौशाम्बी के संड़वा निवासी सुरेश से हुई। आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उनकी पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। इसलिए, बेटे को पुलिस विभा...