संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन 22 अप्रैल को रिजर्व पुलिस लाइंस में शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने नामित परिक्षेत्रीय नोडल अधिकारी व मंडलीय चिकित्सा परिषद के सदस्यों के साथ सोमवार को बैठक की। जिसमें संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित 563 अभ्यर्थियों का 22 अप्रैल 2025 से चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन का कार्य शुरू होगा और 04 मई 2025 तक चलेगा। 12 कार्य दिवस में इस प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। प्रत्येक दिन 50 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इस में बड़े बाबू के कार्यालय से लिपिक संवर्ग के कर्मियों ...