फिरोजाबाद, जून 13 -- फिरोजाबाद। पुलिस की भर्ती में नौकरी दिलाने की बात हो या शिक्षा से लेकर तहसीलों, परिवहन विभाग और आरटीओ जैसे विभागों में नौकरी का सपना पूरा करने का वादा, नौकरी की आस में लाखों रुपये शातिरों को देने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर युवाओं से ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज हो और जांच के बाद इनको सलाखों के पीछे भेज दिया जाए तो कम से कम अन्य युवा ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे। हिन्दुस्तान की खबरों के बाद ठगी का शिकार युवाओं और उनके परिवारों को न्याय की आस जग गई है। एसएसपी के आदेश के बाद सीओ शिकोहाबाद द्वारा युवाओं से की गई ठगी की लगातार जांच की जा रही है। कई युवाओं ने सीओ कार्यालय पहुंचकर मंगलवार को अपने बयान भी दर्ज कराए थे। एसएसपी सौरभ दीक्षित को दिए शिकायती पत्र म...