नैनीताल, अगस्त 1 -- नैनीताल। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में पुलिस विभाग में चल रही 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। याचिकाकर्ता द्वारा मामले को जल्द सुनवाई के लिए कोर्ट में मेंशन किया, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को समय कम रहने के कारण अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तिथि नियत की है। याचिकाकर्ता की तरफ से शुक्रवार को कोर्ट को अवगत कराया गया कि पूर्व में कोर्ट ने बिना अदालत की अनुमति के रिजल्ट जारी करने रोक लगाई थी। लेकिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बिना कोर्ट की अनुमति के फिजिकल का रिजल्ट घोषित कर दिया, जो कि अदालत के आदेश की अवमानना है। जिसपर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई को 8 अगस्त की तिथि तय कर दी है। मामले के अनुसार, चमोली निवासी रोशन सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि पु...